चोरी का ढंग
चोरी का ढंग
जमाना बदल गया है
चोर और चोरी का ढंग बदल गया है।
आजकल के चोर बहुत स्मार्ट हो गए हैं।
झूठ फोन कर एक क्लिक में सब पैसा उड़ा ले जाते हैं।
ऐसे चोरौं की पहचान कठिन हो जाती है।
हमारे आसपास होते है हम लोगों को पहचान नहीं पाते हैं।
कोई कोई लोग ठगी और कालाबाजारी कर जाते हैं।
इसीलिए कहती है विमला सावधान रहो
ना अनजान साइट पर क्लिक करो।
ना किसी को अपना ओटीपी बताओ।
हो सकता है थोड़ी सावधानी से हम आई हुई दुर्घटना से बच सकते हैं।
वरना साइबर क्राइम के चोरों को पहचाना तो बहुत मुश्किल ही है।