चॉकलेटी दिन
चॉकलेटी दिन
1 min
109
ना मुझे मिला,
ना तुझे मिली,
दिलसे दिलका प्यार:
पक्षी तो उड़ी ,
भूख की घड़ी ,
न मिली उसे आहार
क्यूँ हुई है ,
प्यार दिलसे
दो दिल से दिलका
चाहे चॉकलेट ,
फिर गुलाब ,
ये अजब गजब का
बेईमान जो है,
खाने का चक्कर,
सदा लूटेंगे प्यार में
मद होश की ,
तन्हाहियों में ओ,
लाती बर्बादी राहों में
नारी है चंचल ,
नारी है कोमल,
नारी सृष्टि की रुप:
नारी भी होगी,
शक्ति स्वरूपिनी,
नारी ममता की जप
ना भागो पिछे ,
चॉकलेट लेकर,
गुलाब देकर दिखावा
दिल से दिल,
मिल गए तो,
प्यार में नहीं सुझाव
