छोटि-सी कहानी मेरी
छोटि-सी कहानी मेरी
1 min
121
तुम दोनों से था गहरा
रिश्ता मेरा
बाप ने किया ख़ुद से
अलग
तूने घायल किया दिल
दिमाग़ मेरा
दुनिया ने छीनी कमाई
सबने छोड़ा साथ मगर
अभी भी हम जिंदा हैं
भगवान बोल रहें हैं जैसे
मुझे
जीना है तुझे और अभी
और मुझे एक ही तमन्ना है
अभी सांसें चली जाए तेरे ही
बाहों में ...
