STORYMIRROR

Vishakha Gavhande

Inspirational

3  

Vishakha Gavhande

Inspirational

चाहकर भी

चाहकर भी

1 min
219


कई बार हम जानते हैं की

कही न कही हम किसी के साथ

कुछ गलत कर रहे हैं


और उसके परिणाम भी

अच्छे नही होंगे,

लेकिन ये सोचते हुए

इतने दूर निकल जाते हैं,

की फिर चाहकर भी

उस गलती को सुधार नही पातें।


फिर इक दिन न चाहते हुए भी

हम उनकी नज़र में वो बन जाते हैं,

जो असल जिंदगी में हम है ही नहीं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational