बिन तुम्हारे
बिन तुम्हारे


बिन तुम्हारे हर दिन
मेरा अधूरा है,
बिन तुम्हारे हर दिन
मेरा अकेला है,
तुम साथ हो, ना हो
फिर भी तन्हा है,
खामोशियों से भरा
मेरा जीवन है,
बिन तुम्हारे हर पल,
मेरा अधूरा है,
मैं यहाँ, तू वहाँ ना
जाने किधर है,
साथ बीते लम्हे वो,
हमारे जिधर है,
बिन तुम्हारे हर दिन,
मेरा अधूरा है।