भिखारी कहीं के
भिखारी कहीं के
मैंने उससे कहा - मुझे तुमसे प्यार है "
उसनें पूछा" क्या करते हो, कितना कमाते हो
तुम्हारी जाति, धर्म क्या है, तुम्हारे पास कितनी चल, अचल संपत्ति है "
मैंने कहा" क्या इतना काफी नहीं है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं "
उसनें कहा" अपनी औकात देखकर बात किया करो
तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, ये सब कहने की
तुमने मुझे समझ क्या रखा है
जाते हो या पुलिस को बुलाएं
या उतारू सेंडल, लोफर, आवारा कहीं के "
मैंने कहा "मेरे पास सब कुछ है सिवाय पैसे के "
उसनें कहा" इसका मतलब कुछ नहीं है तुम्हारे पास, भिखारी कहीं के। "