STORYMIRROR

Chetan Gondalia

Inspirational

4.9  

Chetan Gondalia

Inspirational

भीड़ का हिस्सा न बनो

भीड़ का हिस्सा न बनो

1 min
156


भीड़ में रहो, मगर 

भीड़ का हिस्सा

न बनो तुम।


दमक उठे दुनिया जिससे,

दीपक बनो तुम।


अज्ञान-अंधेरा मिटाती जो ,

वो मशाल बनो तुम।


हर भूमि में खुद को 

साबित करो तुम।


भीड़ में रहो, मगर 

भीड़ का हिस्सा न बनो तुम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational