भद्दा मज़ाक
भद्दा मज़ाक
अच्छा तो इसलिए चले थे तुम साथ
काम था तुम्हें मुझसे जरूरी
पहले परिचय, फिर मित्रता
फिर इतनी घनिष्ठता कि तुम्हें न कर ही नहीं सका मैं
तुम्हारी चाल तब समझ आई
जब तुमनें ये कहकर किनारा कर लिया कि किसी महत्तवपूर्ण काम में उलझे हो
मैं अपनी सरलता पर रोऊँ या तुम्हें इस ओछी हरकत पर फटकार लगाऊँ
चलो भूल जाता हूँ भद्दा मज़ाक समझकर.