STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

भारत के सैनिक

भारत के सैनिक

1 min
182

भारत के सैनिक तलवार है

दुश्मन के लिये हाहाकार है


ये असंभव को संभव करते,

ये करते नित नये चमत्कार है


दुश्मन थर-थर कांपता है

ये वीरों के वीर सरदार है


भारत के सैनिक तलवार है

शेरों के कहलाते पारावार है


गोली लगने पर भी लड़ते है,

प्राण सौंपे मां को कई बार है


ये मरने से भला कब डरते है,

ये लहू देकर करते श्रृंगार है


भारत के सैनिक तलवार है

दुश्मन के लिये हाहाकार है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational