भारत के सैनिक
भारत के सैनिक
भारत के सैनिक तलवार है
दुश्मन के लिये हाहाकार है
ये असंभव को संभव करते,
ये करते नित नये चमत्कार है
दुश्मन थर-थर कांपता है
ये वीरों के वीर सरदार है
भारत के सैनिक तलवार है
शेरों के कहलाते पारावार है
गोली लगने पर भी लड़ते है,
प्राण सौंपे मां को कई बार है
ये मरने से भला कब डरते है,
ये लहू देकर करते श्रृंगार है
भारत के सैनिक तलवार है
दुश्मन के लिये हाहाकार है