भारत जय जयकार उठे
भारत जय जयकार उठे
धारा तीन सौ सत्तर हटी पाक चितकार उठे
घर का मामला किया क्यो तुम ललकार उठे
कुछ लोग नहीं चाहते अमन शांति हमारे घर
ले पुलिंदा गये कोर्ट आस्तीन साँप फूंफकार उठे
तिलमिला दरबदर हर दर लगा रहे गुहार तुम
चीन ने दुत्कारा रूस फटकारा
अमेरिका क्यो बहिष्कार उठे
धारा हटी महज झाँकी है सारा कश्मीर बाकी है
हथियाया हिस्सा कश्मीर भी छिनेगे देश अब ,
आवाज़ अधिकार उठे
कहे संयुक्त राष्ट्र हम नहीं जानते सुलझा लो दोनों
हमारा था कश्मीर लिया हमने ,
फट छाती क्यो हाहाकार उठे
तोड़ लो चाहे रिश्ते जितने तुम्हारी जरूरत
नहीं मोदी मिले साथ जहाँ भारत जय जयकार उठे
नमक हरमों दलालों बंद हुई दलाली उनकी
होगा कश्मीर गुले गुलजार गद्दारों क्यो तकरार उठे
सदियों पैदा होता शेरे हिन्द छाती छप्पन इंची
कर न सका जो कोई किया मोदी की हुंकार उठे