STORYMIRROR

भारत जय जयकार उठे

भारत जय जयकार उठे

1 min
272


धारा तीन सौ सत्तर हटी पाक चितकार उठे

घर का मामला किया क्यो तुम ललकार उठे


कुछ लोग नहीं चाहते अमन शांति हमारे घर

ले पुलिंदा गये कोर्ट आस्तीन साँप फूंफकार उठे


तिलमिला दरबदर हर दर लगा रहे गुहार तुम

चीन ने दुत्कारा रूस फटकारा

अमेरिका क्यो बहिष्कार उठे


धारा हटी महज झाँकी है सारा कश्मीर बाकी है

हथियाया हिस्सा कश्मीर भी छिनेगे देश अब ,

आवाज़ अधिकार उठे


कहे संयुक्त राष्ट्र हम नहीं जानते सुलझा लो दोनों

हमारा था कश्मीर लिया हमने ,

फट छाती क्यो हाहाकार उठे


तोड़ लो चाहे रिश्ते जितने तुम्हारी जरूरत

नहीं मोदी मिले साथ जहाँ भारत जय जयकार उठे


नमक हरमों दलालों बंद हुई दलाली उनकी

होगा कश्मीर गुले गुलजार गद्दारों क्यो तकरार उठे


सदियों पैदा होता शेरे हिन्द छाती छप्पन इंची

कर न सका जो कोई किया मोदी की हुंकार उठे



Rate this content
Log in