भाई बहन का प्यार है
भाई बहन का प्यार है
भाई बहन का प्यार है यह।
रक्षाबंधन का त्योहार है यह।
एक डोर से बंधा इन दोनों का संसार है।
सारी दुनिया एक तरफ ,एक तरफ बहना का प्यार है।
मिठाई में घुली प्यार की मिठास है।
ऐसा बंधन है यह ,प्यार का गठबंधन है यह।
दूर रह के भी चिंता सताये, भाई मेरा भूखा न जाए।
खुशहाल सारा परिवार रहे ,भाई -भतीजे के साथ रहे
बहना को देखो यही प्यार है।
दे बहना एक आवाज तो आधी रात को भी भाई तैयार है।
दुख में जो साथ खड़ा हो , हरदम जो संकट में संग
राह के चुन दे जो काटे, खुशियों के फूल दे बिखेर ।
भाई का यही तो दुलार है खुशियों का सारा संसार है।