बेटी परिवार की लक्ष्मी
बेटी परिवार की लक्ष्मी


बेटियां प्रत्येक परिवार आन बान और शान होती, बेटियां प्रत्येक परिवार की लक्ष्मी होती,
बेटियां एक घर नहीं बल्कि दो दो घरों को संभालती, बेटियां हर घर की रौनक होती,
बेटियां प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करती, बेटियां अब सेना में भी भर्ती होती,
बेटियां अब खेल के क्षेत्र में भी अच्छा प्रदर्शन करती, बेटियां अब शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करती,
बेटियां समाज में भी अनेक सुधार करती, बेटियां अब नौकरी के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करती,
बेटियां अब हर क्षेत्र में बेटों से आगे होती, बेटियां अब समाज में ज्यादा सुरक्षित रहती,
बेटियां अपने मां बाप का अंत समय में सहारा बनती, बेटियां अपने परिवार का हमेशा सहारा बनती,
बेटियां प्रत्येक परिवार आन बान और शान होती, बेटियां प्रत्येक परिवार की लक्ष्मी होती