बच्चे
बच्चे

1 min

291
सब पढ़कर बनो महान।
बच्चों पढ़ने में ही शान ।
दोहे श्लोक कंठस्थ करो,
तुम प्राप्त करो सब ज्ञान ।
गर्व करें माता-पिता भी
जग में रौशन करदो नाम !
पढ़कर सफल इंसान बनो,
तुम छोड़ो काम नादान ।
गुरुग्रंथ साहिब,बाइबिल,गीता
चाहे पढ़लो कुरान !
कर्मठ के लिए कर्म ही पूजा,
कहते सब वेद पुराण ।