बारिश आई
बारिश आई
1 min
613
बूंद यूँ ऐसी बरसी,
मिट्टी से एक खुशबू महकी,
दूर दूर तक जाके चहकी,
बारिश आई बारिश आई,
पुहु पुहु पपीहा बोली,
झूम झूम मोरनी डोली,
कुहू कुहू कोयल बोली,
बारिश आई बारिश आई,
मेंढक ने आवाज लगाई,
पत्तों पर टिप टिप सी छाई,
गली गली ने ली अंगड़ाई ,
बारिश आई बारिश आई,
सखी सहेली घूमने निकली,
भीगा मन और भीगी चोली,
जवां दिलों की धड़कन गाई,
बारिश आई बारिश आई,