बाब नही मिला कोई
बाब नही मिला कोई
बहुत सोचा समझा पर ज़वाब कोई मिला नही
नींद से जागा तो यहाँ असल ख्वाब कोई मिला नही
मैं चमेली ही ले आया तुम्हारे ख़ातिर
बहुत ढूँढा पर गुलाब कोई मिला नही
बहुत से सहर घुम कर देखें हैं मैंने
पर दिली सा खराब कोई मिला नहीं
मैं जुर्म का इल्जाम लगा देता किसी पे
मगर यहाँ इंसान गरीब कोई मिला नहीं
तुमने आज अपनी बाहों में भरा तो पता लगा
तुम्हारे जितना मुझसे करीब कोई मिला नहीं
सुना था तुम तक आने के रास्ते कई सारे हैं
तुम्हारे घर आया पर वहाँ बाबा कोई मिला नहीं।