असमंजस की स्थिति
असमंजस की स्थिति
काली घटाएं रात का अंधियारा,
वो डरी सहमी सी लड़की,
देख सांप वो घबराई,
वो देखें उसे और थोड़ा भागे,
फिर पीछे मुड़कर देखती,
कहीं वो तो नहीं आ रहा उसके पीछे,
देखा जाए तो जानवरो में एक खूबी है,
वो जब तक हमला नहीं करते,
जब तक उन्हें कोई नहीं छेड़ता,
पर देख सर्प को अच्छा खासा डर जाता,
अनजान जगह पर सहमी सी वो लड़की,
क्या करेगी भला यह देखना रोचक होगा,
क्या वो सर्प के डंक का शिकार होगी,
या हिम्मत से उस सर्प को वहां से हटाने में कामयाब।