असली सत्य
असली सत्य


एक दिन मैंने ईश्वर से पूछा-
हे प्रभु ! जीवन का असली
सत्य क्या है ?
तब ईश्वर ने एक कफन का
टुकड़ा मुझे थमा दिया
और बोला
इसे ओढ़ ले।
मैंने पुन: प्रश्न किया
हे परमपिता !
तो क्या मैं सत्य के भय से
अपने जज्बे को मार दूँ ?
तब ईश्वर ने कफन वापस ले लिया
और उस ओर चला गया
जिस ओर सूर्य चमक रहा था।