अनाज
अनाज
कचरे के ढ़ेर से, कुत्तों से लड़ते हुए
वह फटेहाल बच्चा, ढूंढता है अपने लिए
किसी का फेंका हुआ जूठन
रोटी को झपट कर साफ कर
अखबार के टुकड़े पर रखकर खाता है
उसी अखबार में लिखा है -
सरकार का कहना है देश में
अनाज की कोई कमी नहीं है
लाखों टन अनाज सड़ रहा है
सरकारी गोदाम में
बच्चा रोटी खाकर अखबार के टुकड़े को
हवा में उछाल देता है।