अदा
अदा


तेरी हर अदा का मैं दीवाना हो गया।
कैसी अदा दिखाई के मस्ताना हो गया।।
मुझसे तो तूने पल में मिरा चैन ले लिया
नाम अपना अभी तक न बताया ये तो बुरा किया ।।
चेहरा छुपाए सबसे कैसा सितम किया
जालिम खताबार ये क्या ग़जब किया ।।
दिल पर हाँथ रखे सब बैचेन हो रहे हैं
देखो रक़ीब मेरे किस कदर खुश हो रहे हैं।।
कुफ़्र घोला है हवा में कैसा
कि सबका दम है घुट रहा ।।
तेरी हर अदा का मैं तो दीवाना हो गया।
कैसी अदा दिखाई के मस्ताना हो गया।।
नागिन सी तेरी चाल है गदराया हुआ बदन
गुलशन में चहुँ ओर महकता हो जैसे चंदन।।
आशिक बनाया सबको जीयरा तड़प रहा
धुक धुक बढ़ गई है मौसम सुलग रहा।।
तेरी हर अदा का मैं दीवाना हो गया।
कैसी अदा दिखाई के मस्ताना हो गया।।
मुझसे तो तूने पल में मिरा चैन ले लिया
नाम अपना अभी तक न बताया ये तो बुरा किया।