अब बात नहीं होती
अब बात नहीं होती




अब बातें ख़त्म हो गई है
थोड़ी बोहोत बची मुलाकाते वो भी ख़त्म हो गई
पहले status पे my contacts
की जगह only share with हुआ करता था
पहले dp सिर्फ उसकी पसंद की रखी जाती थी
My chats की list मे सबसे
पहला नाम उसी का होता था
पहले photos इसलिए खींचवाई
जाती थी की उसको भेज सके
पहले hy के बिना ही बातें start हो जाती थी
अब तो सिर्फ 3ही मैसेज होते है एक उसका hy
एक मेरा और तीसरी हमारी खामोशी जो केहती है बोलो
अब chat list मे सबसे लास्ट होता है वो
Status पे अब सिर्फ my contacts ही रहता है
Photos खिचवाना अब मुझे पसंद नहीं
Dp अब मे बार बार change नहीं करती
पेहेले मिलते थे क्यूंकि पसंद था हमें
अब मिलते है क्यूंकि बची दोस्ती निभानी है
बात बात मे वो आज भी केह देता है
हम कितने करीब थे ना
मैं मुस्कुराके सिर्फ हाँ कहके चुप हो जाती हूँ।