"आजाद भारत"
"आजाद भारत"




आजाद देश के ओ तिरंगे
तेरी सदा ऊंची शान रहे
करके तुझे नमन कोशिश रहे
कर बुलंद हौसलों के साथ
सम्मान तेरा यूं ही बना रहे
संविधान सभा में 1947 में
22 जुलाई को लेकर नया ओहदा
तुझे राष्ट्र ध्वज के नाम से जाना गया
इस याद में तेरा जन्म दिवस मनाया गया
स्वरूप को तेरे रखना है कायम
तेरी खातिर वीर जवान शहीद हुए हरदम
फहराया तिरंगा लाल किले पर
दिलाता है याद आजादी की रह रहकर
भारत का तिरंगा लहराते रहें
हम हर स्मारक पर
वतन पर मर मिटने वाले
हर शख्स को शत-शत नमन है
देश की आन-बान-शान की
हर तरफ छाई रहे यूं ही बहार
हम सब भारतवासी एकता के
सूत्र में बंधे हुए यूं ही आगे बढ़ते रहे
बारम्बार
वंदेमातरम का नारा रहें यूं ही
हमारे जुंबा पर बरकरार