१५ अगस्त
१५ अगस्त
रंग-बिरंगे तोरण बनाकर,
टिमटिमाते दीपक जलाकर,
१५ अगस्त के त्यौहार को मनायें.
देशभक्ति के मधुर गीत गा कर,
तिरंगे को घर घर लहराकर,
१५ अगस्त के त्यौहार को मनायें.
शहीदों के बलिदान को याद करके,
स्वतंत्रता सेनानियों को सलाम करके,
१५ अगस्त के त्यौहार को मनायें।
जय हिंद, जय भारत का नारा लगाकर,
देश के प्रति वफ़ादार रहने की शपथ लेकर,
१५ अगस्त के त्यौहार को मनायें।