Ram Binod Kumar
Literary Colonel
AUTHOR OF THE YEAR 2021 - NOMINEE

65
Posts
1
Followers
1
Following

None

Share with friends
Earned badges
See all

इच्छाशक्ति और संकल्पबल की कमी का नाम ही कायरता है ।कायर व्यक्ति हर घड़ी डरते रहते हैं उन्हें अपने चारों ओर आशंका, अविश्वास और  असफलता की चिन्ह ही दीखते रहते हैं ।थोड़ी-सी कठिनाई को देख कर वे बहुत घबराते हैं और जरा-सी विपत्ति आने में किंकर्तव्यविमूढ़ होकर पागलों जैसी चेष्टाएं करने लगते हैं ।आत्महत्या ऐसे ही उद्विग्न लोग कर बैठते हैं। हर समय चिंता ,शोक, भय, आशंका में डूबे रहकर अपनी नींद हराम कर लेते

उठो ! हिम्मत करो! स्मरण रखिए ! रुकावटें और कठिनाइयां हमारी हितचिंतक है। वे हमारी शक्तियों को ठीक-ठीक उपयोग सिखाने के लिए है। वह मार्ग के कंटक हटाने के लिए है। वे आपके जीवन को आनंदमय बनाने के लिए है। जिनके रास्ते में रुकावट नहीं पड़ी ,वे जीवन का आनंद ही नहीं जानते। उनको जिंदगी का स्वाद ही नहीं आया। जीवन का रस उन्होंने ही चखा है जिनके रास्ते में बड़ी-बड़ी कठिनाइयां आई है। वही महान आत्माएं कहलाए हैं।


Feed

Library

Write

Notification
Profile